लिखिए अपनी भाषा में

मेरे दिल की बात

मेरा पूर्ण विश्वास है की हम जो भी परमपिता परमेश्वर से मन से मागते है हमें मिलता है जो नहीं मिलता यां तो हमारे मागने में कमी है यां फिर वह हमारे लिए आवश्यक नहींहै क्योकि वह (प्रभु ) हमारी जरूरतों को हम से बेहतर जनता है फिर सौ की एक बात जो देने की क्षमता रखता है वह जानने की क्षमता भी रखता है मलकीत सिंह जीत>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>> ................ मेरे बारे में कुछ ख़ास नहीं संपादक :- एक प्रयास ,मासिक पत्रिका पेशे से :-एक फोटो ग्राफर , माताश्री:- मंजीत कौर एक कुशल गृहणी , पिताश्री :-सुरेन्द्र सिंह एक जिम्मेदार पिता व् जनप्रतिनिधि (ग्राम प्रधान1984 -1994 /2004 - अभी कार्यकाल जारी है http://jeetrohann.jagranjunction.com/

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011

नन्ही चिड़िया


मै जब भी देखता हूँ ,वो मेरे बचपन सी लगाती है
कभी वो तिनके चुनती ,
कभी वो सपने बुनती,
आंधियां तेज़ आतीं ,
सपने तिनका तिनका हों !
मगर वो फिर से सपना बुनती ,
और करती इंतजार
फिर से आंधियां आने का
ताकि सपने फिर से तिनका तिनका हों
और वो फिर से बुन सके
पहले से बेहतर
नए सिरे से
मेरे बचपन की तरहं .............!
वो नन्ही चिड़िया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें