लिखिए अपनी भाषा में

मेरे दिल की बात

मेरा पूर्ण विश्वास है की हम जो भी परमपिता परमेश्वर से मन से मागते है हमें मिलता है जो नहीं मिलता यां तो हमारे मागने में कमी है यां फिर वह हमारे लिए आवश्यक नहींहै क्योकि वह (प्रभु ) हमारी जरूरतों को हम से बेहतर जनता है फिर सौ की एक बात जो देने की क्षमता रखता है वह जानने की क्षमता भी रखता है मलकीत सिंह जीत>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>> ................ मेरे बारे में कुछ ख़ास नहीं संपादक :- एक प्रयास ,मासिक पत्रिका पेशे से :-एक फोटो ग्राफर , माताश्री:- मंजीत कौर एक कुशल गृहणी , पिताश्री :-सुरेन्द्र सिंह एक जिम्मेदार पिता व् जनप्रतिनिधि (ग्राम प्रधान1984 -1994 /2004 - अभी कार्यकाल जारी है http://jeetrohann.jagranjunction.com/

रविवार, 30 सितंबर 2012

माँ की गोद मिली है यारो , मुझको अब सो जाने दो

माँ की गोद मिली है यारो ,
मुझको अब सो जाने दो 
माँ ने सींचा था जिस तन को 
अपने तन के अमृत से 
उस तन को इस माँ के
चरणों में अर्पण हो जाने दो 
माँ की गोद मिली है यारो ,
मुझको अब सो जाने दो 
जन्म , दूध और आशिशो का 
मै कर्जदार सौ जन्मो तक 
जितना संभव था बस उतना 
मुझको कर्ज चुकाने दो 
पोंछ सको तो पोंछ देना कुछ 
आंसू भारत माँ की तक़दीर के 
कुछ पंजाब ,हिमाचल आसाम के 
कुछ मुंबई दिल्ली कश्मीर के 
तुम अधिकारों की लड़ो लड़ाई
मुझको बस फर्ज निभाने दो 

माँ की गोद मिली है यारो ,
मुझको अब सो जाने दो 
भूल जाओ अब चश्मा चरखा
दिन बीत गए हैं बातों के
बिगड़े तीनो बन्दर अब न
मानेगे बिन लातों के 

समय हो चुका अब बाजी
सर धड की लग जाने दो 
माँ की गोद मिली है यारो ,
मुझको अब सो जाने दो 
भारत माँ की गोद मिली है 
मुझको अब सो जाने दो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें